जासं बदायूं : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को लेकर शासन सजग है। यहां पढ़ने वाली हर छात्रा का हेल्थ कार्ड बनवाने का आदेश जारी किया गया है। छात्राओं की सेहत की पूरी जानकारी कार्ड में लिखी जाएगी। साथ ही डॉक्टरों के परीक्षण कैंप का जिक्र भी इसमें किया जाएगा। आइडी के तौर पर कार्ड पर छात्रा की फोटो लगाई जाएगी। बेसिक शिक्षा के अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर किसी भी छात्रा के कार्ड चेक करेंगे, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित विद्यालय के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले के 18 बा विद्यालयों में सैकड़ों छात्राएं यहां रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। जिनकी सेहत से संबंधी पूरा रिकॉर्ड विद्यालय में उपलब्ध रहेगा। कब क्या बीमारी हुई और किस डॉक्टर से दवाई ली, यह सब हेल्थ कॉर्ड में लिखा जाएगा। कभी-कभार उनकी सेहत खराब होने पर उन्हें सामान्य दवा दिला दी जाती है। बीमारी का सही ज्ञान न होने की वजह से छात्राओं की हालत खराब रहती हैं। छात्राएं इस अनजान बीमारी की वजह से शांत रहती हैं। उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता। विभागीय जिम्मेदार इसमें भी खेल करने से नहीं चूकते, छात्राओं का परीक्षण न कराने पर भी लाखों रुपये का बिल दर्शा दिया जाता है। छात्राओं की सेहत संबंधित इस रिकॉर्ड को अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि आदेश का पालन किया जाएगा। हर विद्यालय को छात्राओं का हेल्थ कार्ड बनवाना अनिवार्य है।