कुशीनगर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने निरीक्षण के दौरान बंद मिले स्कूलों पर तैनात शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर जवाब देना होगा। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 52 प्राथमिक, 28 उच्च प्राथमिक तथा 1 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय समेत 82 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान तीन प्राथमिक तथा दो उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित पांच विद्यालय बंद पाए गए थे। इसे बेहद लापरवाही मानते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बंद मिले सभी पांच विद्यालयों से संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जरी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्कूलों में बच्चों के ठहराव तथा गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश देते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने को कहा। कहा कि शैक्षिक स्तर उंचा उठाना शासन की पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है। लापरवाह शिक्षकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शैक्षिक गुणवत्ता कायम करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
- लालजी यादव, बीएसए