हरदोई : बनारस में धरना देने जाएंगे शिक्षामित्र, पीएमओ कार्यालय बनारस में धरना देने के लिए जिले से सोमवार को शिक्षामित्र प्रस्थान करेंगे।
हरदोई, जागरण संवाददाता : उत्तर-प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएमओ कार्यालय बनारस में धरना देने के लिए जिले से सोमवार को शिक्षामित्र प्रस्थान करेंगे।
संघ की बैठक गांधी भवन परिसर में रविवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनीराम राजपूत ने कहा कि शिक्षामित्र संघ 17 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। इसके लिए जिले से शिक्षामित्र 16 नवंबर को प्रस्थान करेंगे। जिसकी संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि राज्य सरकार द्वारा प्रेषित प्रस्ताव का समाधान न किया गया तो संगठन बहुत जल्द ही पुन: दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगा। उन्होंने शिक्षामित्रों के पक्ष में जल्द आदेश पारित करने की मांग की। उन्होंने शिक्षामित्रों से तन मन व धन से सहयोग करने की अपील करते कहा कि यह लड़ाई शिक्षामित्र अवश्य जितेंगे। जिला संयोजक कल्याण ¨सह , प्रकाश चंद्र, रामलडैते राजपूत, धर्मेंद्र ¨सह, सुग्रीव राजपूत, राघवेंद्र शर्मा, राजेश कुमार ने भी संबोधित किया। संचालन राम¨सह ने किया। शाहिन परवीन, अनीता पाल, राखी गुप्ता, ¨रकी कुशवाहा, प्रियंका, बीना तिवारी, शारदा कश्यप, उमादेवी, सुषमा देवी आदि मौजूद रहे।