सोनभद्र : मतदान से पहले मतदान केंद्र बनाए गए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्युतीकरण का रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनभरन राम राजभर व खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गैर हाजिर मिले शिक्षकों का वेतन रोका गया है।
बीएसए सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सजौर पहुंचे। इस विद्यालय में पल्स पोलियो अभियान के दौरान यहां तैनात दोनों शिक्षक मौजूद रहे। बीएसए ने इन शिक्षकों को कई अहम जानकारी देते हुए व्यवस्था को दुरूस्त करने की हिदायत दी। अधिकारी इसके बाद प्राथमिक विद्यालय नई बाजार पहुंचे। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभुदयाल उपस्थित थे। बीएसए ने गैर हाजिर शिक्षक का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय महेवा के निरीक्षण में शिक्षक गैर हाजिर मिले। इन शिक्षकों का भी वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।
हेवती प्राथमिक विद्यालय में विद्युतीकरण की हिदायत दी गई है। बीएसए ने सभी शिक्षकों को सख्त हिदायत दी है कि जो विद्यालय विद्युतीकरण से अछूते रह गए हैं, वे मतदान होने से पहले अपने-अपने विद्यालय का विद्युतीकरण करा लें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।