जालौन : महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाने से भड़के शिक्षक ; राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा विभाग पर चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना का लगाया आरोप
उरई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा विभाग पर चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगाया है और इस संबंध में एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को दिया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविंद नगायच के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलने गये प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव में महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी न लगाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। महासंघ को विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बेसिक शिक्षा विभाग ग्राम पंचायत चुनाव के चारों चरणों में महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाने की तैयारी कर चुका है। इसे सहन नही किया जा सकता। महासंघ ने जिलाधिकारी से मांग की कि वे बेसिक शिक्षाधिकारी को राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्य करने के लिए कहें।
अरविंद नगायच के अलावा, ऋषि बुधौलिया, इलियास मंसूरी, बृजेश श्रीवास्तव, राजेंद्र राजपूत आदि भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
📌 जालौन : महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाने से भड़के शिक्षक ; राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा विभाग पर चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना का लगाया आरोप
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/11/blog-post_441.html