जागरण संवाददाता, बदायूं : बेसिक शिक्षा सचिव ने बीएसए को परिषदीय विद्यालयों में एससी, एसटी वर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदावनति की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं। पदावनति होने के बाद इसकी जानकारी सचिव को भेजी जाएगी। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सहायक अध्यापक और प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन फ्रीज किया जाएगा। निर्देश मिलने के बाद बीएसए कार्यालय से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को सूचित करने की प्रक्रिया तेज की जा रही है।
हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने एससी, एसटी वर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाओं का पदावत करने का निर्देश दिया था लेकिन स्थानीय अधिकारी इसमें शिथिलता बरत रहे थे। इस पर बेसिक शिक्षा सचिव ने संज्ञान लिया और बीएसए को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। पदावति के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची तैयार की जा चुकी है। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 25 प्रधानाध्यापक व प्राथमिक विद्यालय के 183 प्रधानाध्यापकों को चिह्नित किया गया है। पदावनत होने पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उसी विद्यालय में सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। जबकि प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन फ्रीज किया जाएगा यानी सामान्य वर्ग के सहायक अध्यापकों का वेतन उनके बराबर होने तक उनका वेतन नहीं बढ़ाया जाएगा। प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर सचिव ने बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा को सख्त निर्देश देने के बाद इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को सूचित किया जा रहा है। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई थी, लेकिन अब इन चिह्नित शिक्षकों की पदावनति जल्द की जाएगी।