संतकबीर नगर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक ने खलीलाबाद के सहसमन्वयक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी को पत्र भेजा है। आरोप है कि सहसमन्वयक के खिलाफ उसकी नियुक्ति और अनेक मामलों को लेकर चल रही जांच के क्रम में उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर सीने पर तानकर जान से मारने की धमकी दिया गया।
एसपी को भेजे गए पत्र में कनिष्ठ लिपिक राकेश मणि त्रिपाठी ने लिखा है कि खलीलाबाद विकास खंड के बीआरसी पर तैनात सहसमन्वयक अर¨वद कुमार पांडेय के खिलाफ उनकी नियुक्ति फर्जी होने तथा पुस्तकों के वितरण में अनियमितता आदि के मामले की जांच विभागीय स्तर से चल रही है। इसे लेकर उनके द्वारा अधिकारियों के आदेश के क्रम में पत्र आदि तैयार किए जाते हैं। जांच के क्रम में सहायक शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल गोरखपुर के द्वारा 9 नवंबर को इनका वेतन भी बाधित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण को लेकर संदेह के आधार पर शनिवार को अर¨वद पांडेय उनके आवास पर सुबह आए और उन्होने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर सीने पर लगाकर विभाग से कोई पत्र जारी होने पर जान से मार देने की धमकी दिया। उसने लिखा है कि एक वर्ष पूर्व भी उक्त एबीआरसी द्वारा उसे सार्वजनिक रुप से मारा पीटा गया था। धमकी को लेकर वह और उसके परिजन परेशान हैं। उसने भविष्य में अपने साथ होने वाली किसी अप्रिय घटना का जिम्मेदार श्री पांडेय को माने जाने के साथ ही जांच करवाकर कठोर कार्रवाई करने की मांग किया है। इस बारे में पूछे जाने पर सहसमन्वयक अर¨वद कुमार पांडेय ने कहा कि आरोप निराधार हैं। कनिष्ठ लिपिक द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया जा रहा है। वह पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहे हैं।