आगरा : शिक्षामित्रों से कोई मिला नहीं, रोष : सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद किए जाने के मामले में बुधवार को भी केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया के निवास पर शिक्षामित्रों का धरना जारी रहा ।
आगरा। सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद किए जाने के मामले में बुधवार को भी केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया के निवास पर शिक्षामित्रों का धरना जारी रहा। तीन दिन में मंत्री की ओर से कोई भी शिक्षामित्रों की समस्या सुनने नहीं पहुंचा। धरने में इसको लेकर रोष दिखा।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र छौंकर ने कहा कि मंत्री का शिक्षामित्रों के बीच न पहुंचना, यह दर्शाता है कि वह इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं।
मथुरा के जिलाध्यक्ष खेम सिंह चौधरी ने कहा कि मंत्री जल्द शिक्षामित्रों के बीच पहुंचकर समस्या नहीं सुनते और कोई ठोस आश्वासन नहीं देते तो आगरा और अलीगढ़ मंडल के हजारों शिक्षामित्र उनके आवास पर उग्र आंदोलन करेंगे। धरने मे शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, शिशुपाल चाहर, अशोक शर्मा, खजान सिंह, नंद किशोर आदि शामिल रहे। मथुरा, अलीगढ़, हाथरस की इकाइयां भी धरने में शामिल हुईं।