संवाद सहयोगी, बड़ौत : चौधरी चरण¨सह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आरंभिक पठन कौशल विकास तथा सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ, जिसमें संदर्भदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
बुधवार को प्रशिक्षण का प्रारंभ डायट प्राचार्य संजय रस्तोगी ने किया। जिला समन्वयक सरोज किशमिशया के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रभारी कीर्ति यादव ने संदर्भदाताओं का प्री टेस्ट लिया और उनका पंजीकरण किया गया। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक राजीव तोमर ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत चल रहे आरंभिक पठन कौशल विकास पर शिक्षक के दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सतत एवं व्यापक मूल्यांकन पद्धति में संकेतकों द्वारा बच्चों की प्रगति के मूल्यांकन की जानकारी दी। कक्षा एक व दो के बच्चों के लिए उक्त पद्धति को उपयोगी बताया। प्रशिक्षक शेखर प्रताप ¨सह ने बच्चों में भाषा सीखने की प्रक्रिया के बारे में बताया। प्रशिक्षण में अमित, पंकज, अर¨वद, शबाना, शिव कुमार, चतरसैन, पुष्पा, लखपत, राजीव आदि मौजूद थे।