जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में हुई छमाही परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं परेशान हैं। कई विषयों के प्रश्न पत्रों में प्रश्नों के अंक नहीं बताए गए हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं को समझ ही नहीं आ रहा है कि किस प्रश्न का उत्तर कितने नंबर का है। विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिल रहा है।
पिछले चार दिन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की छमाही परीक्षा कराई गई थी। जिसमें ढेरों अनियमितताएं व्याप्त थीं। कुछ प्रश्न पत्रों को लेकर छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं भी परेशान थे। कक्षा एक के ¨हदी विषय की मौखिक परीक्षा में प्रश्न पत्र का पूर्णांक तो 30 है, लेकिन प्रति प्रश्न के नंबर नहीं बताए गए हैं। इसी तरह प्रश्न पत्रों में बहुत से दिक्कतें पेश आईं। मूल्यांकन से पहले ही विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मूल्यांकन संबंधी किसी भी परेशानी के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क करेंगे।प्रश्न पत्रों की खामियों की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।