बदायूं : सरकार को ब्यौरा देने में कन्नी काट रहे विद्यालय : विद्यालयों की इस लापरवाही पर शिक्षा विभाग हुआ सख्त
बदायूं : जिले के विद्यालय भारत सरकार को सूचनाएं देने में कन्नी काट रहे हैं। विद्यालयों की इस लापरवाही पर शिक्षा विभाग सख्त हुआ है। सप्ताह भर में सभी विद्यालयों से अपना ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जो विद्यालय निर्धारित समय में सूचनाएं नहीं देंगे। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
भारत सरकार ने जिले के माध्यमिक, सीबीएसई, मदरसा बोर्ड, संस्कृत विद्यालयों का ब्योरा मांगा था। मसलन विद्यालय की शुरुआत कब हुई। कितने शिक्षक हैं। विद्यार्थियों की संख्या। भवन की स्थिति। विषयवार शिक्षकों की योग्यता क्या है। मान्यता कब हुई थी। यानी विद्यालय की स्थापना से लेकर मौजूदा स्थिति तक विभिन्न ¨बदुओं पर सूचनाएं मुहैया कराने का निर्देश हुआ। जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा विभाग को सौंपी गई। इसके लिए बाकायदा भारत सरकार की ओर से प्रपत्र आए। विद्यालयों को प्रपत्र पर सूचनाएं भरकर जिविनि कार्यालय में जमा करने का हुक्म हुआ। साथ ही ऑनलाइन ब्यौरा भी अपलोड करने के निर्देश दिए गए। पर अभी तक पचास से अधिक विद्यालयों ने यह ब्योरा नहीं दिया है। विद्यालयों की लापरवाही पर माध्यमिक शिक्षा विभाग सख्त हुआ है। बुधवार को ब्योरा न देने वाले विद्यालयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह सप्ताह भर में प्रपत्र के मुताबिक सूचनाएं भरकर जमा करें। जो विद्यालय सूचनाएं नहीं देंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा। जिविनि बीना यादव ने कहा कि अभी करीब पचास विद्यालयों ने ब्योरा नहीं दिया है। पत्र जारी किया है। दूरभाष से भी सूचित किया है कि तत्काल ब्योरा उपलब्ध कराएं। ताकि भारत सरकार को समय पर सूचनाएं भेजी जा सकें। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।