लखनऊ : साढ़े छह हजार शिक्षक-कर्मियों का वेतन अटका, कोषागार ने मांगा परिषदीय विद्यालयों में स्वीकृत पदों का विवरण
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत राजधानी के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। मंगलवार को कोषागार की ओर से वेतन बिल पर आपत्ति लगाने से यह स्थिति बनी है। कोषागार ने लेखा कार्यालय से स्वीकृत पदों का विवरण मांगा है। इसी के बाद वेतन संबंधी कार्रवाई आगे शुरू की जाएगी।