मैनपुरी : नियुक्ति पत्र न मिलने पर प्रशिक्षुओं ने काटा हंगामा
मैनपुरी। प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र न मिलने को लेकर सीडीओ कार्यालय पर हंगामा काटकर प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं का आक्रोश देख सीडीओ के निर्देश पर बीएसए कार्यालय पर देर शाम नियुक्ति पत्र बांटे गए। तब कहीं जाकर प्रशिक्षुओं का आक्रोश कम हुआ।
उल्लेखनीय है कि 72825 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में पहले चरण में 73 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा हो चुकी है। परीक्षा लगभग तीन माह बीत गए उसके बाद भी अभी इन प्रशिक्षुओ मौलिक नियुक्ति नहीं मिली थी। आए दिन यह शिक्षक बीएसए कार्यालय चक्कर काट रहे थे। उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा था। सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षक सबसे पहले वह बीएसए कार्यालय नियुक्ति पत्र लेने पहुुंचे।
बीएसए कार्यालय से संतोषजनक जवाब न मिलने पर गुस्साए प्रशिक्षुओं ने सीडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही नियुक्ति पत्र लेने के जिद पर अड़ गए। इसके चलते सीडीओ ने बीएसए को निर्देश दिए। सीडीओ के निर्देश पर प्रशिक्षु बीएसए कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित करने शुरू कर दिए गए। देर शाम तक बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य चलता रहा। इस मौके पर कमल पांडेय, योगेंद्र सिंह, शैलेंद्र, सारेश अग्निहोत्री, अमित दुबे, विद्यांशु, संदीप दीक्षित, संगीता, विनीता दुबे, स्वाती, अल्पना आदि शामिल थे।