जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : गुरूवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने मदनपुर ब्लाक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल बंद मिलने को उन्होने गंभीरता से लिया तथा शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश कर दिए हैं। वहीं एक स्कूल में शिक्षक पद पर समायोजित हुए शिक्षामित्र के तैनात होने तथा स्कूल बंद मिलने पर बीएसए गंभीर हैं। पूर्व में भी जनपद में इस तरह की शिकायतें मिली हैं लिहाजा शिक्षामित्र की सेवाएं खत्म करने की विभाग तैयारी कर रहा है।
मदनपुर ब्लाक में सुबह निरीक्षण पर गए बीएसए ने नगला देवकरन का निरीक्षण किया तो स्कूल बंद मिला। इसके बाद मुजफ्फरपुर स्कूल पहुंचने पर यहां भी ताला लगा मिला। उजरई स्कूल भी दस बजे तक नहीं खुला था। इन स्कूलों में तैनात सभी शिक्षकों की सूची तलब करते हुए बीएसए ने इनका वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। वहीं सभी शिक्षकों को नोटिस भेज कर दफ्तर में तलब करते हुए जवाब मांगा है। बीएसए ने कहा है स्कूलों में शिक्षण की व्यवस्था सुधारने के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जा रही हैं, लेकिन फिर भी शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं।