हरदोई, जागरण संवाददाता: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रांतीय मंत्री गिरीश दीक्षित ने कहा कि संगठन के प्रति शिक्षकों के कम हुए विश्वास को वापस लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे। जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं को प्रांतीय नेतृत्व के माध्यम से शासन तक पहुंचाया जाएगा। वहीं जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा ने शिक्षकों के साथ ही रसोइयों की समस्या उठाई।
रेलवेगंज स्थित होटल में पत्रकार वार्ता में प्रांतीय मंत्री श्री दीक्षित ने लखनऊ में हुए चुनाव की जानकारी दी। कहा कि चारबाग स्थित र¨वद्रालय में आयोजित अधिवेशन में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चुनाव कराया गया था। जिसमें सतीश चंद्र मिश्रा को प्रांतीय अध्यक्ष, उमाशंकर ¨सह को महामंत्री और उन्हें निर्विरोध मंत्री चुना गया था। संघ की भूमिका बताते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि संगठन के बिना शिक्षक अधूरा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से संगठन में आए बदलाव से शिक्षकों का विश्वास कम हो गया है। अब वह इसे वापस लाकर मानेंगे। इतिहास गवाह है कि संघ ने शिक्षकों के हितों की लड़ाई जीती। वहीं इस दौरान शिक्षकों की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा ने शिक्षकों की समस्याओं को रखा। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उनकी हर समस्या में खड़े होने का वादा किया। इस दौरान संघ के जिला महामंत्री महेंद्र प्रताप ¨सह, कोषाध्यक्ष प्रभाशंकर, आशीष दीक्षित, श्रीकांत अवस्थी, अर¨वद प्रताप ¨सह मौजूद रहे।