लखनऊ : गांवों में हॉटस्पॉटः फेसबुक के सहयोग से सौ गांव में लगेंगे उपकरण
लखनऊ। फेसबुक के सहयोग से देश के सौ गांवों में हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे। गांव के लोग भी मोबाइल और लैपटॉप द्वारा हाईस्पीड से चलने वाले इंटरनेट का प्रयोग कर सकेंगे। इस बाबत सांसदों के गोद लिए गए गांवों की स्थिति के बारे में बीएसएनएल से जानकारी मांगी गई है। वर्तमान में बीएसएनएल महानगर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों, मेडिकल, इंजीनियरिंग कालेजों, रेलवे स्टेशनों पर हॉटस्पॉट स्थापित करने वाला है। मोबाइल व लैपटॉप से इन स्थानों पर मामूली खर्च पर इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकता है, जिसकी न्यूनतम गति दो एमबीपीएस और अधिकतम गति 20 एमबीपीएस प्रति सेकेंड होगी। इंटरनेट यूजर पलक झपकते ही सिस्टम से जुड़ जाएंगे और भारी से भारी डाटा भेज सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा के दौरान फेसबुक कार्यालय गए थे। उसके बाद फेसबुक कंपनी भारत के गांवों को गोद लेने को तैयार हुई है। प्रथम चरण में सौ गांवों में हॉटस्पॉट स्थापित करने की तैयारी है। फेसबुक बीएसएनएल को हॉटस्पॉट उपकरण उपलब्ध कराने में मदद करेगी। बीएसएनएल गांवों में हॉटस्पॉट उपकरण लगाने के साथ संचालित भी करेगा। इन्हें संचालित करने में बीएसएनएल को आर्थिक नुकसान न हो, इसलिए फेसबुक हर साल 50 लाख रुपये का अनुदान भी देगी। गांव के लोग भी दस रुपये खर्च कर आधे घंटे, 20 रुपये खर्च कर एक घंटे तक इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे। इसके माध्यम से वीडियो कॉलिंग भी उपभोक्ता कर सकेगा। इस योजना के बाद देश के कई सांसदों ने अपने गोद लिए गांवों में हॉटस्पॉट स्थापित करने के लिए संचार मंत्रालय को पत्र भेजा है। सांसदों का पत्र आने के बाद मंत्रालय ने बीएसएनएल के सभी जीएम से गांवों की स्थिति की जानकारी मांगी है। बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक रामशब्द यादव ने कहा कि फेसबुक के सहयोग से सौ गांवों में हॉटस्पॉट लगाने की योजना है। मंत्रालय ने क्षेत्र के सांसदों द्वारा गोद लिए गांवों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें टेलीफोन, मोबाइल, ब्रॉडबैंड आदि के अलावा गांव के विकास के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है।
Tags: # Lucknow , # UP Sanchar , # BSNL , # Hotspot , #Village service , # Facebook , # Uttar pradesh ,