संवाद सहयोगी, हाथरस : ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य के लिए नामांकन चल रहा है। जल्द ही मतदान होगा। पो¨लग पार्टियों को फर्नीचर आदि की दिक्कत न झेलनी पड़े, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने अब समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि जो विद्यालय पो¨लग बूथ बनाए गए हैं, वहां के हेड मास्टर को फर्नीचर आदि की व्यवस्था करनी होगी।
जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया था, लेकिन इस चुनाव में पो¨लग पार्टियों को तमाम दिक्कतों का सामना पो¨लग बूथों पर करना पड़ा था। जो विद्यालय पो¨लग बूथ बनाये गये थे, वहां के हेडमास्टर अपने यहां की कुर्सी और मेज आदि को ताले में बंद कर गए थे। पो¨लग पार्टियों ने दिक्कतों के बारे में जिलाधिकारी आदि को अवगत कराया था। जिलाधिकारी अबरार अहमद ने इस मामले को गंभीरता से लिया। अब ग्राम प्रधान और पंचायत चुनाव से पूर्व ही जिलाधिकारी ने बीएसए देवेन्द्र गुप्ता को निर्देश जारी किए हैं कि जो विद्यालय पो¨लग बूथ बनाये जाएं, वहां के हेड मास्टर मतदान से पूर्व ही फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बीएसए ने अब अपने समस्त हेड मास्टरों को निर्देश जारी कर दिया है।