सोनभद्र : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की राबर्ट्सगंज नगर स्थित चाचा नेहरु पार्क में मंगलवार को बैठक हुई। शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन सदैव शिक्षकों के समस्याओं के प्रति लापरवाह व उदासीन रहा है। उनसे केवल अनन्य प्रकार की सेवाएं ही प्राप्त करना चाहता है। कोई भी अभियान हो शिक्षकों के सिर पर थोप दिया जाता है। कहा कि चुनाव में सरकारी आदेश के विरुद्ध महिलाओं की चुनाव ड्यूटी दुरुह क्षेत्रों में लगाया जा रहा है। जो सर्वथा अनुचित है। मतदान कर्मियों के लिए त्री स्तरीय पंचायत चुनाव में अलग से मतदान की व्यवस्था भी नहीं किया गया है। वहीं चुनाव में लगाए गए कार्मिकों को पूर्ण पारिश्रमिक व रिजर्व कार्मिकों को किसी भी प्रकार का पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। महामंत्री इंदू प्रकाश ¨सह ने कहा कि लेखपाल व चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा के पारिश्रमिक एवं जून माह में सम्पन्न रैपिड सर्वे, बीएलओ ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों का पारिश्रमिक अभी तक नहीं दिया गया है। 2004 बैच में नियुक्त शिक्षकों के जीपीएफ एवं उसके बाद नियुक्त सभी शिक्षकों की किसी भी प्रकार की कटौती न किया जाए। वहीं वेतन विसंगतियों एवं पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों के लिए समान वेतनमान का लाभ दिया जाए। टीईटी प्रशिक्षुओं की नियुक्ति में पारदर्शिता बरती जाए। कहा कि तमाम समस्याएं शासन-प्रशासन के लापरवाही का परिणाम है। इस समस्या से तमाम शिक्षक आंदोलित हैं। बैठक में अनिरुद्ध यादव, नंदलाल, रमेश ¨सह, रामअचल, राजकुमार ¨सह, श्रीनाथ गुप्ता आदि मौजूद थे।
GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।
-
*GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।*