गोंडा: मौलिक नियुक्ति का आदेश पाने के बाद मंगलवार को सीएमओ दफ्तर पर सुबह से ही प्रशिक्षु शिक्षकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। छठ पूजा का अवकाश होने की वजह से सुबह दफ्तर बंद देख प्रशिक्षु शिक्षकों ने अफसरों के फोन घुमाने शुरू किए। भीड़ के दबाव को देखते हुए आखिरकार सीएमओ ने खुद कार्यालय पहुंचकर कर्मियों को बुलवाया। साथ ही यहां पर फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने की कवायद शुरू कर दी गई।
जिले में सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। जिन्हें 15 दिन के भीतर ज्वाइ¨नग का आदेश दिया गया है। इसके बाद सोमवार को नियुक्ति पत्र पाने के बाद ही कुछ शिक्षक पहुंच गए। मंगलवार को प्रमाणपत्र के लिए यहां पर सुबह से ही अभ्यर्थियों का जमावड़ा होने लगा। छठ पूजा का अवकाश होने के बाद भी कर्मियों को बुलाया गया। सीएमओ कार्यालय में काउंटर बनाया गया। साथ ही कार्यालय के पीछे एक खिड़की खुलवाकर उसी के माध्यम से प्रमाणपत्र जारी किए गए। सीएमओ डॉ. अमर ¨सह कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार को 700 प्रशिक्षुओं को फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया गया। भीड़ को देखते हुए यहां पर पुलिस को भी लगाया गया था।