सोनभद्र : मतदेय स्थल वाले परिषदीय विद्यालयों को चुनाव के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था के लिए बुधवार को खोले जाने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनभरन राम राजभर ने विकास खंड नगवां के कई मतदेय स्थल वाले विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण की जद में आए विद्यालयों में विद्युत प्रकाश हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। प्राथमिक विद्यालय देवरी मय देवरा के सहायक अध्यापक अविनाश कुमार गुप्ता 24 व 25 नवंबर, सहायक अध्यापक इंदल कुमार 22, 24 व 25 नवंबर को बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया में पदास्थापित सहायक अध्यापक राजेश कुमार वर्मा व सदानंद पाठक 22 नवंबर से बिनी किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर मिले। गैरहाजिर पाए गए शिक्षकों का तत्काल प्रभाव से वेतन अवरूद्ध कर दिया है। बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चतरा का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में वार्डेन सीमा ¨सह, पूर्ण कालिक शिक्षिका निशा राय, सविता यादव, रंजना ¨सह भी गैरहाजिर पाई गई। चेतावनी निर्गत की गई है कि क्यों न उनका नवीनीकरण या सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी जाए।
RTE, BSA, BEO : बीएसए व बीईओ कार्यालय में आरटीई अंतर्गत प्रवेश में मदद के
लिए बनेगीं बनेगी हेल्पडेस्क
-
*RTE, BSA, BEO : बीएसए व बीईओ कार्यालय में आरटीई अंतर्गत प्रवेश में मदद के
लिए बनेगीं बनेगी हेल्पडेस्क*
*निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आ...