संतकबीर नगर:
जनपदीय स्काउट गाइड रैली में दूसरे दिन रविवार को विविध प्रतियोगिताएं हुई। कला -कौशल का प्रदर्शन करके प्रतिभागियों ने जज्बा दिखाया। रैली में नागरिकता का पाठ पढ़ाया गया। सर्व धर्म सद्भाव के लिए की शिवरागिनी की ज्योति जलाई गई और नगर में जागरुकता रैली निकाली गई। यहां नियम, अनुशासन, एकता आपसी सद् भाव की मिसाल प्रस्तुत हुयी।
शिविर स्थल पर छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया। उसके पश्चात हर्षनाद के साथ रैली निकाल कर नगरवासियों को जागरूक किया। मीनार प्रदर्शनी, वीजी सिक्स, प्राथमिक सहायता, सिग्न¨लग, कलर पार्टी, कैंप
फायर, साहसिक क्रिया कलापों की प्रतियोगिता में उत्साह बना रहा। बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व जिला आयुक्त ध्रुव चंद्र पाठक ने आदर्श नागरिकता का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद यादव व राजरतन सेन ने किया। रैली में बेसिक से छह तथा माध्यमिक
विद्यालयों की चौदह टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस मौके पर जिला आयुक्त
श्रीमती निशा यादव, चंद्र प्रकाश शर्मा, यूनूस अख्तर, विवेकानंद, अतीकुल्लाह, महेश कुमार, अमरेश बहादुर ¨सह, इल्तिफातुर्रहमान बेग अल्लन, प्रधानाचार्य नवी रहम खां, एएसओसी हीरालाल यादव, रामनेवास ¨सह, डा. राकेश ¨सह, मैथलीशरण श्रीवास्तव, अख्तर खान, शोएब अहमद सिद्दिकी, अतीकुल्लाह खां, कलीमुल्लाह खां, मो. मोईज अंसारी, विवेकानंद यादव, अब्दुल हक खां, जय प्रकाश, सिराजुल हक, हरिश्चंद्र यादव,रामकेश चौधरी, नर्गिस चौहान, जयप्रकाश, हरिश्चंद्र, सत्यानंद, रुस्तम अली आदि उपस्थित थे।
------समापन आज-तीन दिवसीय जनपदीय रैली का समापन सोमवार को होगा। दीक्षांत के बाद स्काउट गाइड के विद्यार्थी संकल्प साथ विदा होंगे। उक्त जानकारी रमेश चंद्र यादव ने दी।