औरैया, जागरण संवाददाता : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि जिले के शिक्षामित्र किसी भी संगठन को कोई धनराशि न दें। उन्होंने तथाकथित संगठन चला रहे लोगों से भी मजबूरीवश किसी का शोषण न किए जाने की भी बात कही।
हरलाल धाम में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के बहुत सारे तथा कथित संगठन चल रहे है जो सुप्रीम कोर्ट के नाम को लेकर शिक्षामित्रों को डरा रहे हैं और उनसे 200 से लेकर 500 रुपए तक की रसीदें काट रहे हैं जो कि गलत है। उन्होंने जिले के समस्त शिक्षामित्रों से अपील की है कि किसी भी संगठन को चंदा न दें न ही हमारा संगठन किसी भी शिक्षामित्र से चंदा नहीं लेगा। संगठन की औरैया इकाई सभी शिक्षामित्रों की लड़ाई व खर्चा स्वयं उठाएगा। जिले के किसी भी शिक्षामित्र से संगठन कोई चंदा नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि बिना चंदा लिए ही संगठन पूरी दमदारी से सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे की पैरवी करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष किरन त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षामित्रों की लड़ाई दमदारी के साथ लड़ी जाएगी। किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस मौके पर संतू दुबे, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश त्रिवेदी, मनोज चतुर्वेदी, रमा कांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।