गोंडा:
केस एक
- सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में प्राइमरी अनुभाग में पढ़ रही छात्राएं पिछले साल वितरित किए गए यूनिफार्म को ही पहनकर आ रही हैं। इस साल अभी तक यूनिफार्म वितरण के लिए धनराशि नहीं मिली है। जिसके कारण समस्या आ रही है।
केस दो
- भइया राघव राम पांडेय स्मारक श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी प्राइमरी अनुभाग के विद्यार्थी यूनिफार्म की राह देख रहे हैं। यहां पर भी अभी तक यूनिफार्म के लिए पैसा खाते में नहीं पहुंचा है। यही नहीं यहां पर छात्रों को अभी तक सभी पुस्तकें भी नहीं मिल पाई है।
यह चंद नमूने सरकारी दावों का सच उजागर करने के लिए काफी है। जिले के परिषदीय स्कूलों के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूलों की प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को भी नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक के साथ ही यूनिफार्म का वितरण भी किया जाना है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ही इन स्कूलों को धनराशि भेजेगा। नये सत्र को सात माह बीत रहे हैं लेकिन अभी तक यहां पर यूनिफार्म के लिए स्कूलों को धनराशि नहीं मिल सकी है। जिसके कारण यहां पर पढ़ने वाले छात्रों व छात्राओं को अभी तक इस साल नया यूनिफार्म नहीं मिल सका है। जिसकी वजह से कुछ पुराने यूनिफार्म तो कुछ सामान्य कपड़ों में स्कूल आने को विवश है। यह हाल तब है जब परिषदीय स्कूलों में अभियान चलाकर यूनिफार्म वितरित करने का दावा विभागीय अधिकारी कर रहे हैं।
क्या कहते हैं प्रधानाचार्य
- भइया राघवराम पांडेय स्मारक श्री गांधी विद्या मंदिर इंका के प्रधानाचार्य अमिताभ मिश्र का कहना है कि अभी तक यूनिफार्म के लिए धनराशि नहीं मिली है, जैसे ही मिलती है, वितरित करा दिया जाएगा। सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंका की प्रधानाचार्या डॉ. ममता किरण राव का कहना है कि बजट का इंतजार है। शहीदे आजम भगत ¨सह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएन चतुर्वेदी का कहना है वह न तो बजट मांगते है, न ही विभाग देता है। श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी के प्रधानाचार्य अवधेश चंद्र बाथम का कहना है कि अभी तक धनराशि ही नहीं आई है, जिसके कारण वितरण नहीं हो सका है।
क्या कहते हैं अफसर
- जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दूबे का कहना है कि वह अभी अवकाश पर है। फिर भी संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों से जानकारी ले रहे हैं। अगर बजट की समस्या है तो बीएसए से वार्ता करके उसे दिलाया जाएगा।