जालौन : महिला शिक्षकों की पंचायत चुनाव में न लगे ड्यूटी, हो रहा विरोध : आयोग के निर्देश की उड़ाई जा रही धज्जियां
उरई, जागरण संवाददाता : पंचायत चुनाव में महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की कि महिला शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में न लगाई जाए।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुरदास यादव और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने कहा कि चुनाव में महिला कर्मियों की ड्यूटी न लगाए जाने का निर्णय लिया गया था परंतु इसके बावजूद उनकी ड्यूटी लगा दी गई। चुनाव आयोग ने भी महिलाओं की ड्यूटी न लगाए जाने का निर्देश दिया था लेकिन इसके बावजूद यहां पर ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में 30 प्रतिशत पुरुष कर्मी अभी भी चुनाव ड्यूटी से वंचित हैं इसलिए उनकी ड्यूटी लगाकर महिला शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए। बाद में शिक्षक के पदाधिकारियों ने तय किया इस मामले को लेकर शिक्षकों की बैठक 26 नवंबर को अपराह्न 3 बजे से शिक्षक भवन में होगी।