बदायूं : निजी संस्थानों में बीटीसी में प्रवेश के लिए शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिला अभ्यर्थियों की काउंस¨लग कराई गई। जिसमें पचास अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
बीटीसी में प्रवेश के लिए पिछली सात काउंस¨लग में डायट की सौ में से 98 सीटें भरी जा चुकी हैं। शेष एसटी की सीट रिक्त हैं। इसके अलावा प्राइवेट संस्थानों की डेढ़ सौ सीटों के सापेक्ष पचास अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा चुका है। शनिवार को काउंस¨लग के लिए पचास महिला अभ्यर्थी पहुंचीं। फॉर्म भरने में होने वाली समस्याओं का निराकरण के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया था। जहां उन्हें पूरी जानकारी दी गई। काउंस¨लग के बाद अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार करके उन्हें उझानी स्थित साईं इंस्टीट्यूट व इस्लामनगर के एचएस इंस्टीट्यूट में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा पिछले दिनों में सहसवान के एक संस्थान में प्रवेश के लिए भेजे गए अभ्यर्थियों को वापस लौटाने पर संस्थान के खिलाफ शासन को लिखा गया है। डायट प्रवक्ता अर¨वद गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पुरूष अभ्यर्थियों की काउंस¨लग करके उनके प्रमाण पत्र जमा किए जाएंगे।