सिकंदरपुर (बलिया) : विभिन्न मांगों को लेकर वाराणसी में शिक्षा मित्र संघ द्वारा आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने हेतु जा रहे एक दर्जन शिक्षा मित्रों ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह चौराहा पर वाराणसी जाने वाली बस में बैठ चुके थे। हिरासत में लेते समय शिक्षा मित्रों व पुलिस में कुछ देर तक तकझक भी हुई। एमएचआरडी से शैक्षिक योग्यता में छूट व शिक्षा मित्रों की सहायक अध्यापक के पद पर पुन: बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को शिक्षा मित्रों का सीएमओ कार्यालय वाराणसी के घेराव का कार्यक्रम तय था। शिक्षा मित्र जैसे ही चौराहा पर पहुंच वाराणसी जाने वाली बस में बैठे कि पहले से ही ताक में घूम रही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने सभी शिक्षा मित्रों को बस से नीचे उतार उन्हें थाने पहुंचा दिया जहां से कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हिरासत में लिए गए शिक्षा मित्रों में शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश साहनी, जिलाध्यक्ष सरल यादव सहित फैसल अजीज, रमेश वर्मा, विजेंद्र ¨सह, सुनील, निर्भय, सेवानंद, दिग्विजय ¨सह, नवीन, मनोज, ललित नारायण, सुनील शामिल थे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...