हरदोई, जागरण संवाददाता: परिषदीय विद्यालयों के चार प्रधानाध्यापकों समेत पांच पर निलंबन की गाज गिरी है। किसी पर विद्यालय से गायब रहने तो किसी पर रंगाई पुताई और ड्रेस में गड़बड़ी का आरोप लगा है। खंड शिक्षा अधिकारियों की निरीक्षण आख्या के आधार पर बीएसए ने सभी को निलंबित कर जांच सौंपी है।
विद्यालयों का समय समय पर निरीक्षण अभियान चलाया जाता है। बीएसए कार्यालय से दी गई जानकारी में बताया गया कि कुछ समय पूर्व खंड शिक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। जिसमें कुछ विद्यालय बंद मिले, कहीं रंगाई पुताई नहीं हुई तो कहीं बच्चों की ड्रेस वितरण में खेल खेला गया। बीइओ ने निरीक्षण आख्याओं में गंभीर आरोप लगाए गए थे। उसी के आधार पर सभी को निलंबित किया गया है। बीएसए डा. ब्रजेश मिश्रा द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार हरपालपुर विकास खंड उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवादा के प्रधानाध्यापक दिनेश पाल। प्राथमिक विद्यालय टिकार के प्रधानाध्याक विवेक कुमार। टड़ियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बेरियाना के मोहम्मद जावेद, प्राथमिक विद्यालय अलीनगर के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार व अहिरोरी विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय खाड़ाखेड़ा के सहायक अध्यापक श्रीराम गौतम को निलंबित कर दिया गया है। सभी निलंबित शिक्षकों का संबंधीकरण कर अलग अलग खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच सौंपी गई है।