बदायूं : एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं की पढ़ाई बिल्कुल चौपट चल रही है। यहां छात्राओं से नाश्ता और खाना बनवाया जा रहा है। जबकि विद्यालय में तैनात रसोइया तीन दिन से अनुपस्थित चल रहा है। सूत्रों के अनुसार विद्यालय का मुख्य रसोइया बेसिक शिक्षा के अधिकारी के आवास पर खाना बना रहा है। छात्राओं से खाना बनवाने की शिकायत बीएसए से भी गई। फिर भी न ही कोई जांच हुई और न कार्यवाही।
उसावां के बा विद्यालय में छात्राओं से खाना बनवाने का यह पहली शिकायत नहीं है। इससे पहले भी कई शिकायतें की गईं, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ और छात्राओं के खाना बनाने का क्रम जारी रहा। पिछले दिनों यहां उपलों से चाय बनाते समय दो छात्राएं झुलस गईं थीं। बताया गया था कि विद्यालय का सिलेंडर चोरी होने की वजह से उपलों से चाय बनाई जा रही थी। छात्राओं के झुलसने पर मामला सामने आया। इस पर छात्राओं के अभिभावकों ने भी अधिकारियों से शिकायत की। तो कुछ दिनों तक तो रसोइया विद्यालय पहुंचा और खाना बनाया, लेकिन फिर वही स्थिति पैदा हो गई है। इस विद्यालय में पिछले तीन दिन से रसोइया गैरहाजिर चल रहे हैं और छात्राओं से खाना बनवाया जा रहा है। उसावां निवासी एक परिजन ने छात्राओं से खाना बनवाने की शिकायत भी की है। सूत्रों के अनुसार यहां तैनात रसोइया बेसिक शिक्षा के एक अधिकारी के आवास पर खाना बनाता है, जिस कारण वह विद्यालय नहीं आता और अन्य रसोइया भी गैरहाजिर चल रहे हैं।