बाराबंकी: सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद सदमे के चलते जिन शिक्षामित्रों की मौत हुई है, उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने की है।
सोमवार को शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बीएसए पीएन ¨सह को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि हरख ब्लॉक के पनिहल निवासी समायोजित शिक्षामित्र रमापति व सूरतगंज ब्लॉक के झंझरा निवासी रामपाल की मौत समायोजन रद्द होने व वेतन रोके जाने के सदमें के चलते हो चुकी है। इनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट है। ऐसे में मृतकों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा में शामिल किया जाए तथा कम से कम दस-दस लाख रुपये की आíथक सहायता भी दी जाए।
ज्ञापन में शिक्षामित्रों का बकाया छह वेतन एवं मानदेय भुगतान शीघ्र कराए जाने की मांग भी दोहराई गई है। ज्ञापन देने के बाद विनोद वर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद बन चुके शिक्षामित्रों की अनदेखी करने वालों से भी निपटा जाएगा। यह समय धैर्य से काम लेने का है। बीएसए ने आश्वासन दिया कि वह शिक्षामित्रों की समस्याओं के प्रति ¨चतित हैं, शासन स्तर पर भी समस्याओं के निराकरण का प्रयास चल रहा है।