जागरण संवाददाता, पीलीभीत : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड संस्था की ओर से स्काउट भवन पर आयोजित सेमिनार में छात्र छात्राओं को स्काउ¨टग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर साफ सफाई की।
स्काउट गाइड संस्था के जिला सचिव सत्येंद्र मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला सचिव ने छात्र छात्राओं को स्काउ¨टग के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से समाज की सच्चे अर्थो में सेवा की जा सकती है। इसके लिए स्कूल-कालेजों में इकाईयां चलाई जा रही हैं। आने वाले समय में सभी स्कूलों में स्काउ¨टग की इकाई संचालित कराई जाएंगी। सेमिनार में बच्चों ने अपने अपने विचार रखे। स्काउट भवन में श्रमदान कर साफ सफाई की। कूड़े का निस्तारण किया गया। इस मौके पर संरक्षक करुणा शंकर शुक्ल, जिला आयुक्त स्काउट कलीम अतहर खां, अभिषेक पांडेय, निर्भय गुप्ता, नेहा कटियार, सचिन सक्सेना, अनुभव सक्सेना आदि मौजूद रहे।
📌🚩 पीलीभीत : छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग के दिए टिप्स
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2015/11/blog-post_749.html