संवाद सहयोगी, हाथरस : मुरसान ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लुहेटा खुर्द के हेड मास्टर इन दिनों परेशान हैं, क्योंकि उनके विद्यालय में मोबाइल टावर लगाने के लिए ठेकेदार उनके ऊपर दबाव बना रहा है। अब हेड मास्टर ने इस बाबत बीएसए को प्रार्थना पत्र देकर दिशा निर्देश मांगे हैं।
जिले में करीब पन्द्रह सौ से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। देहात क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में जहां ग्रामीणों की अपनी दखल चलती है, वहीं हेड मास्टर आदि के विरोध करने पर उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ती है। विभागीय अधिकारी भी ऐसे मामलों में शिक्षकों की सहायता नहीं कर पाते। तमाम विद्यालयों में उपले पाथे जाते हैं। वहीं पशुओं को बांधा जाता है, लेकिन चाहकर भी हेड मास्टर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करा पाते हैं। मुरसान ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लुहेटा खुर्द में संजीव कुमार शर्मा बतौर हेड मास्टर तैनात हैं। विद्यालय में बिना उनके संज्ञान दिये एक कंपनी ने मोबाइल टावर लगाने के लिए लाइनें खीचना शुरू कर दिया। जब हेड मास्टर ने विरोध किया तो ठेकेदार ने उन्हें शांत रहने के लिए कह दिया। हेड मास्टर मोबाइल टावर लगने से परेशान हो उठे। सोमवार को हेड मास्टर बीएसए कार्यालय पर पहुंचे और लिखित शिकायत की। बताया कि ठेकेदार जबरन विद्यालय परिसर में टावर लगा रहा है और विरोध करने पर गलत व्यवहार कर रहा है। प्रार्थना पत्र के जरिये हेड मास्टर ने बीएसए से निर्देश मांगे कि उसे क्या करना है। बताते चलें कि यदि विद्यालय में टावर लग गया तो बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, क्योंकि उससे निकलने वाली किरणें काफी ज्यादा घातक होती हैं। वहीं यदि टावर गिर गया तो अप्रिय घटना हो सकती है।
इनकी सुनो
विभागीय आदेशों के आधार पर लाइन बिछाने के निर्देश कंपनी को दिये गये थे। हेड मास्टर की जानकारी में नहीं था। टावर विद्यालय में नहीं लगेगा, लाइन के जरिये कनेक्शन आदि विद्यालय को मिलना है।
-देवेन्द्र गुप्ता, बीएसए, हाथरस।