बुलंदशहर: समाज कल्याण विभाग से कक्षा 1 से 12 तक के गरीब बच्चों के लिए संचालित आवासीय
बदनौरा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कोई कार्यभार लेने को राजी नहीं है। यहीं वजह है कि मौजूदा कार्यवाहक प्रधानाचार्य को हटाने के आदेश पर अभी तक अमल नहीं हुआ।
जिला समाज कल्याण विभाग से बदनौरा में कक्षा 1 से 12 तक के गरीब छात्रों को शिक्षा, भोजन व आवासीय सुविधा मुफ्त में दी जाती है।
आवासीय स्कूल में 428 बच्चों के लिए सीट है। चालू शिक्षा सत्र में रजिस्ट्रेशन के बावजूद सिर्फ 272 बच्चों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका।
विगत दिनों डीएम बी.चंद्रकला के निरीक्षण में महज 35 बच्चे हास्टल में मौजूद मिले, जबकि अन्य बच्चों का कहीं अता-पता नहीं मिला।
विद्यालय के कैट¨रग संचालक ने भी डीएम से शिकायत की थी कि बच्चों की संख्या कम होने के कारण स्कूल में कैट¨रग सुविधा उपलब्ध
कराना मुश्किल है। इसके बाद ही डीएम ने स्कूल का निरीक्षण किया तो काफी अनियमितताएं सामने आई। यहां तक कि बच्चों के लिए शासन से सामान खरीदने को जारी लाखों की धनराशि का अभी तक उपभोग भी नहीं मिला। इस पर डीएम ने मौजूदा कार्यवाहक प्रधानाचार्य केशवदेव को हटाने के मौखिक आदेश दे दिए। कालेज की शिक्षिका वंदना यादव को चार्ज देने की तैयारी है। वंदना यादव पर भी स्टोर का प्रभार है। सूत्रों का कहना है कि वंदना यादव का हापुड़ से आना-जाना रहता है। इस वजह से वह चार्ज लेने की इच्छुक नहीं है। इसके अलावा भारती तोमर पर भी कार्यवाहक का चार्ज रह चुका है। शिकायत के बाद ही भारती तोमर से कार्यभार हटाकर केशवदेव को सौंप दिया था। माना जा रहा है कि स्कूल शिक्षकों की आपसी राजनीतिक का बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
इन्होंने कहा..
अभी तक किसी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का प्रभार नहीं सौंपा गया है। चुनाव की व्यस्तता की वजह से अभी तक आदेश नहीं हो सका है। जल्द ही आदेश जारी हो जाएंगे।
सुमन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी।