मैनपुरी : 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण बताते हुए विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।
विशिष्ट बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र ¨सह ने कहा कि बीटीसी प्राइवेट बैच 2012 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख चार अगस्त 2014 है, जबकि यूपी टीईटी की परीक्षा 22 फरवरी 2014 को हुई थी। इस लिहाज से बीटीसी प्राइवेट बैच 2012 एनसीटीई के मानकों को पूरा नहीं करता है। ऐसे में इनकी यूपीटीईटी से मान्यता किस आधार पर हो सकती है।
उन्होंने कहा कि कुछ बीटीसी 2011 ने यूपीटीईटी नवंबर 2011 का अंकपत्र लगाया है जबकि बीटीसी 2011 का प्रशिक्षण एक दिसंबर 2011 से प्रारंभ हुआ था। ऐसे में बिना प्रशिक्षण प्रारंभ किए उनकी यूपीटीईटी नवंबर 2011 वैध नहीं हो सकती है।
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अन्य प्रदेशों की अवैध शैक्षिक डिग्रियों को न्यायालय द्वारा अवैध घोषित कर दिया गया है। बावजूद इसके ऐसे डिग्रीधारकों को भी चयन प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। जो कि मानक के अनुसार अवैध है। नाराज अभ्यर्थियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
प्रदर्शन करने वालों में देवेश यादव, संतोष कुमार, कौशलेष ¨सह, धर्मवीर ¨सह, प्रियांशु यादव, मोनू बैस, पवन आर्या, विमल कुमार, प्रीती, श्वेता यादव, शालिनी, नीतू शाक्य, पूनम यादव, शुभी शर्मा आदि मौजूद थे।