कोंच, संवाद सहयोगी : रविवार को मतदान स्थलों का दौरा करने निकले मंडलायुक्त को मतदान केंद्रों पर बीएलओ खाली बैठे नजरे तो कई बीएलओ मतदान संबंधी जानकारी भी नहीं दे पाये जिससे मंडलायुक्त खासे नाराज हुए। उन्होंने बीएलओ के वेतन रोके जाने के निर्देश भी दिये हैं।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के अभियान की सत्यता जानने निकले मंडलायुक्त केराम मोहन राव को खामियां ही खामियां नजर आयीं। उन्होंने नगर स्थित कमला नेहरू इंटर कालेज के मतदान केंद्र के 6 बूथों के बीएलओ की जानकारी ली तो बूथ नंबर 446 के बीएलओ अनुपस्थित दिखे। वहीं 445 बूथ नंबर के बीएलओ तुलसीराम से जब उन्होंने मतदाता के नाम बढ़ने कटने संशोधन संबंधी कार्यों के बारे में पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया। ऐसी ही स्थिति अन्य बीएलओ की रही जिस पर उनका माथा ठनक गया। उन्होंने कहा कि बीएलओ को चुनाव संबंधी जानकारी ही नहीं थी। उन्होंने वहां बैठे सभी बीएलओ के वेतन रोके जाने के कड़े निर्देश दिये। एक अन्य मतदान केंद्र अम चंद्र महेश्वरी इंटर कालेज के सात बूथों पर जब उन्होंने बीएलओ से घर घर जाकर वोट बढ़ाने घटाने वाले रजिस्ट्रर की जानकारी करनी चाही तो कोई उन्हें रजिस्टर नहीं दिखा पाया। बीएलओ द्वारा किये गये अब तक के कार्य पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि दिख रहा है कि बीएलओ को प्रशिक्षण ही नहीं दया गया। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम घुसिया के मतदान केंद्र प्राथमिक पाठशाला पर जब वह पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लगा मिला। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार ¨सह भी मौजूद रहे।