लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के शिक्षा मित्रों ने आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इनमें से कुछ ने पिछली बार प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे पर उनसे मुलाकात भी की थी।
बड़ी संख्या में शिक्षामित्र अपनी मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय, वाराणसी पर धरना दे रहे हैं। काशी दौरे के दौरान पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने उनके स्थायीकरण की बाबत मामले को संज्ञान में लेने और राज्य सरकार से बात कर उनकी मांगे मनवाने का आश्वासन दिया था। धरना दे रहे शिक्षामित्रों की संख्या अभी करीब सौ से डेढ़ सौ है, जबकि उनकी संख्या में लगातार बढोतरी होती जा रही है।