गोरखपुर : शिक्षामित्रों की घेराबंदी शुरू, भीड़ से व्यवस्था बिगड़ने के अंदेशे पर प्रशासन ने की कार्रवाई
गोरखपुर (ब्यूरो)। वाराणसी के डीएम, एसएसपी की अपील पर प्रदेश में प्रशासन शिक्षामित्रों की घेराबंदी करने में जुटा है। एनसीईआरटी के नियम में बदलाव की मांग को लेकर शिक्षामित्रों के संगठनों ने 16 से 23 अप्रैल के बीच प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। ‘गंगा महोत्सव’, ‘देव दिवाली’ पर्व के समय में आंदोलनकारियों की भीड़ शहर में जुटने पर हालात बेकाबू होने अंदेशा दोनो अधिकारियों ने जताया है।
शिक्षामित्रों ने एनसीईटी के नियम में बदलाव कर सहायक अध्यापक बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। 16 से 23 नवंबर के बीच वाराणसी में ‘गंगा महोत्व’ और ‘देव दीवाली’ का आयोजन भी होना है।
अलीगढ़, चित्रकूट, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, देवीपाटन, झांसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, बस्ती, आजमगढ़, फैजाबाद, मिर्जापुर, सहारनपुर, मंडल से आंदोलनकारियों के शहर में जुटने से कानून - व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा जताते हुए वाराणसी के डीएम राजमणि यादव, एसएसपी आकाश कुलहरि ने अधिकारियों से मदद मांगी है। मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी के साथ ही प्रदेश के सभी जिले के डीएम और एसपी को पत्र लिख सहयोग मांगा है।