लखनऊ : कल से शुरू होगी स्काउट गाइड रैली विजयी बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड, जिला संस्था लखनऊ की ओर से तीन दिवसीय जनपदीय रैली का आयोजन 5 नवंबर से नेशनल इंटर कालेज के क्रीडा स्थल पर किया जाएगा। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों से लगभग दो हजार स्काउट्स/गाइड्स प्रतिभाग करेगें। जनपदीय रैली के मुख्य संयोजक डॉ.आरपी मिश्र ने बताया कि तीन दिवसीय रैली में मार्च पास्ट, शारीरिक प्रदर्शन (योगा, मीनार, लेजियम), शिविर निर्माण, पुल निर्माण, खुले स्थान पर बिना बर्तन के भोजन बनाना, प्राथमिक सहायता, गांठे तथा बन्धन, सिग्नलिंग, बृहद कैम्प फायर आदि प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें विजयी टीमों को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जनदीय रैली के जिला सचिव इनायतुल्लाह खां ने बताया कि रैली का उद्घाटन 5 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा करेंगे। जबकि 7 नवंबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रादेशिक मुख्यायुक्त एवं शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा होगें। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को ग्रैण्ड कैम्प फायर के समारोेह के मुख्य अतिथि जेडी विकास श्रीवास्तव होंगे। रैली में संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल सुत्ता सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) महेन्द्र सिंह राणा, प्रादेशिक कोषाध्यक्ष एवं उप शिक्षा निदेशक पीसी यादव, उप शिक्षा निदेशक उदय भान, प्रादेशिक सचिव कुसुम मनराल, जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर डीके त्रिवेदी तथा जिला मुख्यायुक्त डॉ. जेपी मिश्र प्रमुख रूप से सम्मिलित होंगे।