बिजनौर : कृष्णा कालेज आफ साइंस एण्ड इंर्फोमेशन टेक्नालोजी बिजनौर के समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को ग्राम मुबारकपुर तालन में द्वितीय शैक्षिक भ्रमण किया। छह से 14 वर्ष के बच्चों पर नोट्स बनाये व शिक्षा का अधिकार के तहत विद्यालय न जाने वाले बच्चों कर जानकारी ली।
छात्र-छात्राओं ने भ्रमण में पाया कि गांव में लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है और वे कक्षा पांच के बाद अपने बच्चों को दूर-दराज के स्कूलों पढ़ने नहीं भेज पाते हैं। बच्चें अपने अभिभावकों के साथ मजदूरी करके परिवार का सहयोग करते हैं। भ्रमण में ग्राम प्रधान हरपाल ¨सह ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर समाज विभाग के सहायक प्रोफेसर गोपाल स्वरूप तथा अमित राजपूत अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।