बदायूं : अधिकार सीज होने के बाद प्रधान परिषदीय विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना के बैंक खातों का संचालन नहीं करेंगे। विद्यालय का एमडीएम का खाता प्रधानाध्यापक व एडीओ पंचायत के नाम स्थानांतरित किया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारी को इसका पालन कराने को निर्देश किया जा रहा है। साथ ही प्रधानाध्यापकों को प्रधानों को एमडीएम योजना में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न कराने को कहा है।
प्रधानी के चुनाव की तिथि निर्धारित की जा चुकी है। जिसके चलते जिलाधिकारी की ओर से उनके अधिकार सीज किए जा चुके हैं। वह किसी भी प्रकार से आर्थिक काम नहीं करेंगे। परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम के संचालन का अधिकार भी उनसे वापस ले लिया गया है। जिलाधिकारी शंभूनाथ ने बीएसए को एमडीएम के खातों का संचालन प्रधानों से न कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके आधार पर बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करके विद्यालयों का एमडीएम का बैंक खाता संयुक्त करने को कहा है। जो विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एडीओ पंचायत के नाम होगा और नए प्रधानों को बागडोर दिए जाने तक प्रधानाध्यापक पुरानी पद्धति के अनुसार ही छात्र-छात्राओं को दोपहर का भोजन मुहैया कराएंगे। आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि चुनाव के चलते प्रधानों से जिम्मेदारी वापस ली गई है, जो चुनाव के बाद नियमानुसार उन्हें वापस कर दी जाएगी। वहीं एमडीएम की जिला समन्वयक हिना खान ने बताया कि सोमवार को बीएसए का निर्देश सभी बीईओ के पास पहुंचा दिया जाएगा। जिसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।