बहराइच : तहसील विधिक सेवा समिति कैसरगंज के तत्वाधान में शनिवार को कंचन कान्वेंट स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता तहसीलदार डॉ.उमा शंकर त्रिपाठी ने तथा संचालन मुहम्मद अयाज ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए तहसीलदार डॉ.त्रिपाठी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अन्तर्गत बच्चे नि:शुल्क विधिक सहायता के अधिकारी हैं तथा उनके हितों में तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। अधिवक्ता गोरखनाथ ¨सह ने बाल दिवस पर चर्चा करते हुए बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। नायब तहसीलदार अहमद फरीद खान ने बाल दिवस एवं चाचा नेहरू का बाल प्रेम विषय पर बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराई। विद्यालय प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने उपस्थित बालिकाओं को शिक्षा एवं जीवन का उद्देश्य विषय पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। डॉ.एसके ¨सह ने बच्चों को साफ सफाई व स्वस्थ रहने के गुर सिखाए। इस मौके पर सागर मल पारीक, प्रधान कौशलेंद्र चौधरी, पीएल यादव आदि ने भी संबोधित किया।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...