बदायूं : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती किए गए अभ्यर्थियों ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन कराए जाने की मांग की
बदायूं : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती किए गए अभ्यर्थियों ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन कराए जाने की मांग की। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जूनियर हाईस्कूल में भर्ती हुए गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सितंबर महीने में चयन हो गया था।
विद्यालयों में शिक्षण कार्य भी प्रारंभ कर दिया था। वेतन न मिल पाने की वजह से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाए, जिससे उनका वेतन जारी हो सके।