खुर्जा, (बुलंदशहर) : महिला कल्याण चेतना समिति से प्राथमिक विद्यालयों के बालिकाओं को रोजगार परक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। आगामी 15 दिनों तक संस्था द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुवार को संस्था की रंजना अग्रवाल अपनी साथियों के साथ गांधी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-23 पर पहुंची। जहां उन्होंने विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने उन्हें पेपर से फूल, जूट से राधा-कृष्ण आदि अनेक प्रकार के आइटम बनाने के गुर सिखाये। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को सभी से प्रशिक्षण देने सही है। जिसके चलते उन्हें आगे चलकर रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। वह अपने घर रहकर ही रोजगार की ओर अग्रसर हो सके। यह कार्यक्रम नगर के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में आगामी 15 दिनों तक लगातार चलेगा। प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं ने प्रशिक्षण लेने के बाद खुद कागज से फूल और जूट से राधा-कृष्ण की मूर्ति बनाई। इस मौके पर ¨पकी, कविता, शशि, दीपा, अलका शर्मा, गीता गोविल आदि का विशेष सहयोग रहा।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...