बाराबंकी : माध्यमिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने शुक्रवार को डीआइओएस कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। शिक्षक जिलाधिकारी से भी मिले।
माध्यमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष नीता अवस्थी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर में बीती 17 अगस्त 2015 को सरिता देवी की मृतक आश्रित कोटे में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुई थी। जिसका वेतन डीआइओएस द्वारा स्वीकृत व चयन समिति की ओर से स्वीकृत होने के बावजूद भी लेखाधिकारी की मनमानी के कारण मिल नहीं मिल पाया है। जिससे शिक्षिका का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इसी के साथ- साथ इसी विद्यालय के अन्य स्टाफ का वेतन भी निर्गत नहीं हो पाया है। जिसके कारण सभी परेशान है। धरने में जिलामंत्री शैलेंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य रामकुमार गिरि, सरिता देवी, चंदन अस्थाना प्रदीप कुमार ¨सह त्रिभुवन ¨सह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।