महराजगंज : जिला स्तरीय टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में आह्वान किया : संगठित होकर लक्ष्य को प्राप्त किया करें
महराजगंज। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की जिलास्तरीय बैठक रविवार को स्थानीय जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में हुई। इसमें संगठित होकर लक्ष्य प्राप्ति का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में टीईटी उत्तीर्ण युवकों ने बैठक की। जिसमें सुप्रीम कोर्ट में टीईटी के संबध में सुनवाई पर चर्चा हुई। रामकुमार पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा और यूयू ललित की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार के वकील द्वारा 72825 के शेष रिक्तियों में मापदण्ड को घटाने के आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया साथ ही साथ कोर्ट ने यूपी सरकार को यह निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा सचिव उत्तर प्रदेश प्रत्यावेदन लेकर स्पष्ट करे कि काउंसिल कराए 105 और 90 तक काउंसिलिंग कराए अभ्यर्थियों की संख्या कितनी है। उसी के आधार पर प्रत्यावेदन लिया गया। मीटिंग में संगठन के आय व्यय को प्रस्तुत करते हुए जिला सचिव हरिप्रकाश गुप्ता ने सभी ब्लाक अध्यक्षों के प्रति आभार प्रकट किया। उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने क हा कि सुप्रीम कोर्ट की स्थिति सकारात्मक है। इस स्थिति में हमें संगठित होगर लक्ष्य की प्राप्ति कर लेना चाहिए। सत्यदिल राव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पुन: 7 दिसंबर को सुनवाई है जिसके लिए हमें पूर्णत: तैयारी बना कर कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक को राजकिशोर वर्मा, लाल बहादुर सिंह, महबूब आलम खॉ ने संबोधित किया।
बैठक में जय कुमार, शेष मणि वर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद साहनी, संजय कुमार प्रजापति, राधेश्याम गौतम, ध्रुव प्रसाद गुप्त उपस्थित थे।