यूपी बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र निर्धारण में मनमानी करने के आरोप में पांच जिला विद्यालय निरीक्षक नप गए हैं। उन्हें पद से हटाते हुए इलाहाबाद निदेशालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
इनमें कौशाम्बी, इलाहाबाद, मथुरा, रायबरेली और देवरिया के डीआईओएस शामिल हैं। रायबरेली के विनय मोहन-1, देवरिया के अनिल कुमार मिश्र, कौशाम्बी के प्रभारी डीआईओएस राकेश श्रीवास्तव, अलीगढ़ के प्रभारी डीआईओएस राजू राणा और मथुरा के प्रभारी डीआईओएस भास्कर मिश्र को उनके पदों से हटाया गया है। इनकी जगह देवरिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनोज कुमार मिश्र, कौशाम्बी के बीएसए अशोक कुमार यादव, अलीगढ़ के बीएसए संजय शुक्ल, मथुरा के बीएसए अशोक कुमार सिंह और रायबरेली के बीएसए को उनके जिलों के डीआईओएस का कार्यभार सौंपा गया है।
इन जिलों में परीक्षा केन्द्र निर्धारण में मनमानी की जा रही थी और इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने शासन और सरकार से की थी। इस आधार पर इन्हें पद से हटाते हुए निदेशालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।