बुलन्दशहर : परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 1 जनवरी 2015 से 31 मई 2015 तक देय महंगाई भत्ते के अंतर-बिल तथा बोनस बिल ब्लाकवार तैयार करायें ।
√√अवगत कराना है कि जनपद- बुलन्दशहर के परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 1 जनवरी 2015 से 31 मई 2015 तक देय महंगाई भत्ते के अंतर-बिल
तथा
वर्ष 2014-15 के बोनस बिलों को ब्लाकवार व नगर क्षेत्रवार तैयार कराकर 31 दिसंबर 2015 तक
कार्यालय:
वित्त एवं लेखाधिकारी,
बेसिक शिक्षा, बुलन्दशहर
में प्रस्तुत किया जाना है।
अत: समस्त विकास क्षेत्र/ नगर क्षेत्र के सम्मानित शिक्षक प्रतिनिधियों से अनुरोध है, कृपया अपने-अपने विकास क्षेत्र/ नगर क्षेत्र के बिल ससमय तैयार कराकर उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।
विगत वर्षों में शिकायतें प्राप्त होती रहीं हैं कि कतिपय विकास क्षेत्रों से अन्य विकास क्षेत्रों/ जनपदों में स्थानान्तरित शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के नाम बिल में छोड़ दिए जाते हैं अथवा दो-दो विकास क्षेत्रों में नाम सम्मिलित हो जाते हैं। जिससे ऐसे शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अतः बिल तैयार करते समय निम्न महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए:-
महंगाई भत्ता के संबंध में-
------------------------------------
1- जिस माह का वेतन जिस विकास क्षेत्र से आहरित हुआ है, उस माह में उसी विकास क्षेत्र में नाम सम्मिलित किया जाए।
2- जिन शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सामान्य भविष्य निधि खाता (GPF) है, उनकी संपूर्ण देय धनराशि सामान्य भविष्य निधि में ही भुगतान होगी।
3- जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की तिथि 31 मार्च 2016 है अथवा सेवा निवृत्त हो चुके हैं, उनकी संपूर्ण देय धनराशि का भुगतान नक़द (वेतन खाते में) किया जाएगा।
3- जिन शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सामान्य भविष्य निधि (GPF) खाता नहीं है, उनकी देय धनराशि का 100 के गुणक में अंश का भुगतान राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित लोक भविष्य निधि (PPF) खाते में किया जाएगा तथा अवशेष अंश का भुगतान नक़द (वेतन खाते में) किया जाएगा।
बोनस बिल के संबंध में-
----------------------------------
1- जिन शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने दिनांक: 01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक निरंतर वेतन प्राप्त किया है/ सेवारत रहे हैं।
उन्हीं को बोनस का भुगतान किया जाएगा।
2- जिस शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने मार्च 2015 का वेतन जिस विकास क्षेत्र/ विद्यालय से प्राप्त किया है, उसी विकास क्षेत्र/ विद्यालय में उसका नाम सम्मिलित किया जाएगा।
3- जिन शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सामान्य भविष्य निधि (GPF) खाता है, उनकी कुल देय धनराशि (रुपये 3454/-) में से रुपये 1727/- सामान्य भविष्य निधि खाते में तथा अवशेष रुपये 1727/- नक़द (वेतन खाते में) भुगतान की जाएगी।
4- जिन शिक्षकों की सेवा निवृत्ति तिथि 31 मार्च 2016 है अथवा सेवा निवृत्त हो चुके हैं, उन्हें संपूर्ण धनराशि (रुपये 3454/-) का भुगतान नक़द (वेतन खाते में) किया जाएगा।
5- जिन शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सामान्य भविष्य निधि (GPF) खाता नहीं है, उन्हें संपूर्ण धनराशि (रुपये 3454/-) से रुपये 1700/- का भुगतान लोक भविष्य निधि (PPF) खाते में तथा अवशेष रुपये 1754/- का भुगतान नक़द (वेतन खाते में) किया जाएगा।
ऐसे सम्मानित शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी जिनका GPF खाता नहीं है और न ही अभी तक राष्ट्रीयकृत बैंक में PPF खाता खुला है, कृपया अविलंब (अधिकतम 1 सप्ताह) PPF खाता खुलवाकर (यथा संभव भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सिविल लाइन, बुलन्दशहर में) अपने विकास क्षेत्र के शिक्षक प्रतिनिधियों/ खंड शिक्षा अधिकारी/ बिल लिपिक को उपलब्ध करायें।
संलग्नक:-
1- वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय, बेसिक शिक्षा, बुलन्दशहर का पत्र।
2- महंगाई भत्ता का शासनादेश।
3- बोनस का शासनादेश।
सादर-
आदित्य कुमार
9058275050
जिला महामंत्री
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल
(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, बुलन्दशहर
📌 बुलन्दशहर : परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 1 जनवरी 2015 से 31 मई 2015 तक देय महंगाई भत्ते के अंतर-बिल तथा बोनस बिल ब्लाकवार तैयार करायें ।
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2015/12/1-2015-31-2015.html