महराजगंज : शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम किसान दिवस पर अनुपस्थिति विभागीय अधिकारियों को भारी पड़ी। किसान दिवस के आयोजक उप निदेशक कृषि समेत दस अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन डीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। कार्रवाई की जद में उप निदेशक कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, विद्युत, ¨सचाई व नहर विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक निदेशक मत्स्य व रेशम, सहायक अभियंता लघु ¨सचाई, लीड बैंक के मैनेजर व नेडा के परियोजना अधिकारी शामिल हैं।
जिले के एक लाख आन लाइन किसानों को कृषि संबंधी जरूरी जानकारी एसएमएस न करने पर डीएम ने नाराजगी जतायी और सलाहकार ढा ताहिर को निर्देश दिया कि बीज शोधन, बीज की उपलब्धता, खाद की उपलब्धता आदि जरूर एसएमएस किया जाए। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को आयोजित किसान दिवस में कृषि व सहवर्ती विभाग योजनाओं की जानकारी के लिए आएं और किसानों को जानकारी दें।
सहायक निबंधक सहकारिता वृन्दावन गुप्ता ने बताया कि जिले में यूरिया 7350 एमटी, डीएपी 2142 एमटी, एनपीके 6399 एमटी मंगाई गयी। खाद की कमी नहीं है और साधन सहकारी समितियों व बाजारों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 21235 एमटी धन की खरीद अब तक की जा चुकी है। पिछले वर्ष इस अवधि में 14555 एमटी धान खरीदा गया। जिले में 75 केंद्रों व आढ़तियां के माध्यम से धान की खरीद करायी जा रही है। किसानों ने खराब नलकूपों की मरम्मत, समय से खाद व बीज की उपलब्धता न होने व जानवरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने का मुद्दा उठाया। करमहा के शेरअली ने प्रमाणित बीज का गेहूं न जमने का मुद्दा उठाया तो डीएम ने जांच का आदेश दिया।
इस अवसर पर जिला कृृषि अधिकारी प्यारे लाल, मुद्रिका प्रसाद, जे. के प्रसाद व भारी संख्या में किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
--------------------------------------
जनपद सूखाग्रस्त घोषित, अब 150
दिन का मिलेगा रोजगार : डीडीओ
महराजगंज : जिला विकास अधिकारी एस.एन. ¨सह ने बताया कि शासन ने महराजगंज को सूखा ग्रस्त जिला घोषित किया है। इसके तहत अब यहां के जाब कार्ड धारकों को मनरेगा में सौ दिन की जगह 150 दिन का रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को प्रत्येक ग्राम सभा में आयोजित खुली बैठक में रोजगार देने की कार्य योजना बना ली जाए। प्रत्येक मजदूर को प्रतिदिन 162 रुपए मजदूरी दी जाएगी।