कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : जिले में 9 जनवरी को 11 केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 3860 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कक्षा छह में प्रवेश के लिए एक सीट के लिए 48 छात्र दावेदार हैं।
कक्षा पांच में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के कक्षा छह में दाखिले के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतिवर्ष परीक्षा करता है। नौ जनवरी को जिले के ग्यारह केंद्रों पर इस परीक्षा में 3860 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जबकि कक्षा छह में केवल 80 सीटें हैं, ऐसे में प्रत्येक सीट पर 48 दावेदार हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र भक्त ने बताया कि सभी बच्चों को प्रवेश पत्र भेजा है। जिनको प्रवेश पत्र नहीं मिला है या प्रवेश पत्र में कोई खामी है तो 5 व 6 जनवरी को विद्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।
-------------------
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी
अकबरपुर इंटर कालेज 466
क्षेत्रीय इंटर कालेज फत्तेपुर 448
श्रीकृष्ण इंटर कालेज मुहम्मदपुर 170
जीआईसी पुखरायां 400
विवेकानंद इंटर कालेज पुखरायां 306
आरपीएस इंटर कालेज रसूलाबाद 225
बाघपुर इंटर कालेज 315
भारतीय विद्या इंटर कालेज राजपुर 403
शिव सहाय इंटर कालेज कौरू 346
आरपीएस इंटर कालेज रूरा 402
डीएस इंटर कालेज डेरापुर 379
कमेंट करें