बाराबंकी : लंबे समय से ड्यूटी से गायब 13 शिक्षक बर्खास्त, दो माह पहले ड्यूटी से नदारद चल रहे शिक्षकों का विवरण तलब किया था।
बाराबंकी: बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में तैनात रहकर लंबे समय से ड्यूटी से नदारद 13 शिक्षकों को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया। बीएसए पीएन सिंह ने बताया कि दो माह पहले ड्यूटी से नदारद चल रहे शिक्षकों का विवरण तलब किया था।
खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में मसौली के प्राथमिक विद्यालय में फातिमा, हरिपालपुर में श्रमपांजल, रामपुर कैनन की उषा जायसवाल, बहादुरपुर चचेरूवा की गीतांजलि वर्मा, नकटवा के अर्जुन मंगलानी, देवा के गढ़ी छतेना की स्मृति पांडेय, सरसौंदी की शाइनदा नसीर, पूरे चौबे के रविशंकर, देशी मुस्तफाबाद के अनिल कुमार, दुरजवापुर की दरक्शा किदवाई, सिद्धौर के मिर्चिया के नवीन मिश्र, कोटवा द्वितीय के सुनीता सिंह व रायपुर के अरविंद तिवारी के दो से तीन वर्षों से ड्यूटी से नदारद रहने की रिपोर्ट सौंपी थी। इस आधार पर इन शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस देकर जवाब मांगा था। अधिकांश ने नोटिस नहीं ली। इस पर सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन कर दिया गया। मंगलवार को इन सभी 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया।
📌 बाराबंकी : लंबे समय से ड्यूटी से गायब 13 शिक्षक बर्खास्त, दो माह पहले ड्यूटी से नदारद चल रहे शिक्षकों का विवरण तलब किया था।
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/12/13.html