यूपी के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में 30 दिसम्बर से 15 जनवरी तक सभी अर्ह अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
टीईटी पास बीएलएड अभ्यर्थियों के लिए भर्ती की वेबसाइट basiceduparishad.gov.in 14 से 28 दिसम्बर तक खोली गई है।सूत्रों के अनुसार 30 दिसम्बर से 15 जनवरी तक फिर से खोली जाएगी और तब बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, डीएड स्पेशल एजुकेशन आदि सभी योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद राज्य सरकार ने डीएड व बीएलएड अभ्यर्थियों को शामिल किया है।
17 से 30 अप्रैल तक डीएड स्पेशल एजुकेशन अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट खोली गई थी तो उस समय बीटीसी 12 बैच के टीईटी पास आवेदकों ने भी फार्म भर दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर 18 दिसम्बर को आदेश जारी कर सभी योग्य अभ्यर्थियों को शामिल किया गया।
सालभर पहले शुरू हुई थी भर्ती
यह भर्ती दिसम्बर 14 में शुरू हुई थी। विशिष्ट बीटीसी 04, 07, 08 व बीटीसी 11 बैच के अभ्यर्थी शासनादेश जारी होने के समय योग्य अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं।